बहराइच, सितम्बर 9 -- जरवलरोड। मंगलवार को जरवल में जलसा-ए-सीरत-उन-नबी जुलूस-ए-मदह-ए-सहाबा का आयोजन किया गया। मौलाना इमरान नदवी ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की सीरत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की सीरत सभी के लिए अनुकरणीय है। उनकी पवित्र मौजूदगी सभी के लिए बरकत का कारण है,अल्लाह ने उन्हें समस्त मानवता की भलाई के लिए भेजा। जलसे को मौलाना फिरदौस ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत कारी आलम जरवली द्वारा कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। जाकिर अलवी जरवली और शकील आरफी फर्रुखाबादी ने नात-ए-पाक प्रस्तुत की। सीरत कमेटी के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज जोहरी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की समाज सेवी कमाल अहमद भी उपस्थित रहे। सीरत कमेटी के संरक्षक हाजी अब्दुल हफीज जरवली, अरमान जरवली, ओमान खान, कमरुज्जमा, शादान जरवल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.