दुमका, दिसम्बर 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बाजार निवासी 18 वर्षीय सत्यम कुमार शर्मा पिता शोभन शर्मा विगत 05 दिसंबर से लापता हो गया है। सत्यम कुमार शर्मा का रंग गोरा और लंबाई पांच फुट, छह इंच है। उसने काला फूलपेंट और काली शर्ट पहनी हुई है। वह पांच दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे बाजार जाने को कहकर घर से निकला था। देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो घरवालों ने काफी खोजबीन किया। पास पड़ोस और रिश्तेदारों के घर भी खोजबीन की, किन्तु सत्यम का कहीं पता नहीं चला। इस बाबत सत्यम की गुमशुदगी को लेकर उसके पिता शोभन शर्मा ने जरमुंडी थाना में सन्हा दर्ज कराया है। पुलिस गुमशुदगी को लेकर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...