दुमका, अप्रैल 12 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम आई आंधी तूफान की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्र में फुस, पुआल व कच्चे मकान वालों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं किसानों को भी सब्जी एवं फसलों का नुकसान होने से दोहरी मार पड़ी है। प्रखंड क्षेत्र के ढेंगाडीह गांव में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर गिर गया। इस वजह से 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को इस संदर्भ में सूचना दे दी है। विद्युत विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं एवं गांव में विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के लिए कार्य में जुट गए हैं। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के कई स्थान में फुस व एस्बेस्टस का छप्पर भी उड़ गया। प्रखंड क्षेत्र में आंधी तूफान की वजह से गेहूं...