दुमका, फरवरी 2 -- दुमका प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र के करमाकिता गांव स्थित चेकडेम से एक 35 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया गया है। शव की पहचान नहीं हो पायी है। युवक की हत्या कर शव को चेकडेम में फेंक देने की आशंका जतायी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर जरमुंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया। शव की पहचान करने के लिए आसपास के ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूछताछ की,पर किसी ने युवक के शव को पहचान नहीं कर पाया। युवक शर्ट और पेंट पहना हुआ था और उसकी मौत एक से दो दिन के अंदर ही होने की संभावना जतायी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में सुरक्षित रख दिया गया है। पहचान नहीं होने पर 72 घंटे के बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया जाएगा। इधर,जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने ...