मिर्जापुर, अगस्त 9 -- इमिलियाचट्टी। बीते चौबीस घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश से ज़रगो जलाशय का जलस्तर शुक्रवार को 312 फीट रिकार्ड किया गया हालांकि अभी भी बांध दस फीट खाली है। सिंचाई विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि यदि इसी तरह एक-दो दिन और बारिश हुई तो जरगो जलाशय का जलस्तर 322 फीट पहुंच जाएगा। यह बांध तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। जरगो जलाशय का दृश्य बांध भरने पर काफी सुंदर व आकर्षक लगता है। दूर दराज से पर्यटक जरगों बांध का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं। इस बांध का निर्माण प्रथम पंचवर्षीय योजना में सात नदी और सत्ताइस नालों को बांध कर बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...