मिर्जापुर, अगस्त 24 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद l अहरौरा बांध की तरह सात नदी, 27 नार का पानी अपने में समाहित करने वाला जरगो जलाशय भी लगातार बारिश से उफान पर है l शनिवार से लगातार जरगो बांध के 8 गेट खोल कर पानी बहाये जाने से जरगो नदी में उफ़ना गई है l जिससे चुनार नगर के भरपूर, लाल दरवाजा समेत कई मोहल्लों में जरगो नदी के बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं l कई घर पानी से घिरे सड़क पर आवागमन बंद हुआ। सरैया पुल के पास पानी पहुंच गया है l उधर रविवार को बारिश के थोड़ा थमने पर दोपहर में जलस्तर कम होने पर जरगो जलाशय के चार गेट बंद होने की सूचना है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...