मिर्जापुर, अगस्त 25 -- इमलियाचट्टी, हिन्दुस्तान संवाद l पानी की आवक कम होने के कारण सोमवार सुबह लगभग सात बजे जरगो जलाशय के सभी आठो गेट बन्द कर दिया गया। जरगो बांध के अवर अभियंता अजीत पटेल ने बताया की सोमवार को सुबह सात बजे बांध का सभी गेट बन्द कर दिया है। बांध का लेबल सुबह साढ़े दस बजे तक 318.02 रिकार्ड किया गया l बांध में पानी रोकने की क्षमता 322 फीट तक है । चार घंटे में एक इंच पानी बाध में बढ़ा है। जिसे देखते हुए गेट बंद करने का फैसला बांध प्रशासन ने किया l उधर जरगो बांध के बंद होने की खबर से बाढ़ प्रभावित चुनार, सरैया, बकियाबाद, सोनउर आदि गावों के लोगों ने राहत की सांस ली है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...