बोकारो, अगस्त 2 -- करगली। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के अधीन कार्यरत ठेका श्रमिकों का वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि जीएम रंजय सिन्हा, एसओ माइनिंग मनोज पाठक, अमला अधिकारी मानव संसाधन एवं प्रशासनिक कुमारी माला, एसओ सिविल मनोज कुमार शाह, एसओएक्स यूके पासवान, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, अभिषेक सिन्हा व उप प्रबंधक आस्था तथा यूनियन प्रतिनिधि ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, जयनाथ मेहता, शिवनंदन चौहान के अलावा विद्यालय के प्रचार्य अमिताभ दासगुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच महिला टीम जय हिंद क्लब तथा वंदे भारत के बीच खेला गया। फिर पुरुषों के वंदे भारत तथा जय हिन्द क्लब ने अपना दमखम दिखाकर सभी को रोमांचित किया। 2-0 से वंदे भारत विजयी रही। रेफरी की भूमिका विद्यालय के बबलू कुमार साव तथा ...