बहराइच, मई 12 -- बहराइच, संवाददाता। मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी। इसी वजह से सनातन संस्कृति में ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बुढ़वा मंगल का महामात्य है। इस दिन बजरंगबली के भक्त उनकी पूजा अरदास कर प्रसाद वितरण करते हैं। मंगलवार को पहले बड़ा मंगल को लेकर शहर के पांडवकालीन श्रीसिद्धनाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों मे अंजनीसुत की पूजा अनुष्ठान को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री राणी सती दरबार मंदिर, कानूनगोपुरा स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर, श्रीदेवी गुल्लावीर मंदिर रोडवेज रोड पीपल स्थित हनुमान मंदिर, घंटाघर चौक खेत पास सराफा गली स्थित हनुमान मंदिर आदि स्थान पर विशेष आयोजन होंगे। श्रद्धालुओं की ओर से पवन...