धनबाद, जून 27 -- झरिया। झरिया श्री श्याम मंदिर के 43वें वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार की सुबह निसान शोभा यात्रा निकली गई। सर्वप्रथम पंडित कैलाश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निसान पूजन कराया। निसान पूजन यजमान के रूप में रघुवीर अग्रवाल सपरिवार बैठे थे। इसके बाद गाजे बाजे व खाटू नरेश की जय, हारे का सहारा बाबा श्री श्याम की जयकारा लगता रहा। निसान शोभा यात्रा में 751 भक्त हाथों में निसान लेकर चल रहे थे। नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची। जहां पर बारी बारी से भक्तों ने बाबा को निसान अर्पण किया। दोपहर में मंत्रोच्चारण के पंडित कैलाश पांडेय, मुन्ना पांडेय, जितेंद्र पांडे ने सहयोगियों के साथ दूध, दही, शहद, गंगा जल, इत्र, फूल आदि से बाबा का अभिषेक कराया। यहां पर यजमान के रूप में सात जोड़े बैठे थे। शाम को संध्या आरती के बाद बाबा विभिन्न प्रकार क...