भागलपुर, अप्रैल 6 -- सुपौल। रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को पूरा सुपौल परिक्षेत्र भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया। 'जय श्री राम के गगनभेदी नारों से माहौल गूंज उठा। जिले के प्रमुख महावीर मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ महावीरी ध्वजा अर्पित की गई। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और रामभक्ति में डूबे नजर आए। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा। खासकर चैती दुर्गा मंदिर, रामदास अखाड़ा ठाकुरबाड़ी ,महावीर चौक, स्टेशन चौक मन्दिर सहित अन्य महावीर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भी भागीदारी रही। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर मंदिर की परिक्रमा की और भगवान राम तथा बजरंगबली की आरती में भाग लिया। मंदिर प्रांगण में महावीरी ध्वजा चढ़ाने की रस्म बड़े ही उत्साह और विधि...