बोकारो, मई 26 -- चास। चास की भोजपुर कॉलोनी के संकट मोचन हनुमान मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामचरित्रमानस पाठ सहित श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गुंजयमान रहा। अवसर पर सांसद ढुलू महतो शामिल होते हुए पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना किया। कहा कि जहां प्रभु श्री राम और हनुमान का जयघोष होता है, वहां विपत्ति आ ही नहीं सकती है। मौके पर विनय मिश्रा, कृष्ण तिवारी, निगम क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि अमर स्वर्णकार, अहिल्या भारती, भोला सिंह, पंकज मिश्रा, देवेश त्रिवाठी, अनंत श्रीवास्तव, टुनटुन मिश्रा, राजू पाण्डेय, सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...