हरदोई, नवम्बर 2 -- मल्लावां, संवाददाता। ग्राम बंदीपुर में चल रही रामलीला में शुक्रवार को दसवें दिन मेघनाथ बध, अहिरावण बध और रावण बध की लीला का भव्य मंचन किया गया। लीला में कलाकारों के मनमोहक अभिनय ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। जय लक्ष्मी रामलीला नाटक कला परिषद, कानपुर के मंडल अध्यक्ष रमेश अवस्थी के निर्देशन में कलाकारों ने रावण बध की लीला प्रस्तुत की। जैसे ही प्रभु श्रीराम के बाण से रावण का वध हुआ, पूरा पांडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। लीला के अंत में हनुमान जी ने रावण के पुतले में अग्नि प्रज्वलित की, जो देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा। इसके बाद हुई आतिशबाजी ने माहौल को और अधिक भव्य बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता राजेश पाठक, समाजसेवी विशाल जायसवाल एवं डॉ. आरिफ ने पूजा-अर्चना कर किया। सोनू त्रिपाठी, मनोज अग्निहोत्री, सु...