अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर पर हनुमान सेवा मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को संगीतमय रामायण पाठ व सुंदरकांड पाठ आयोजित किया जाता है। इस मंगलवार को सुंदरकांड की महिमा बताते हुए मंडल संयोजक व कथा वाचक आनंद प्रकाश ने सुंदरकाण्ड की महिमा बताते हुए कहा कि साप्ताहिक सुंदरकाण्ड पाठ करने व करवाने से मन को शांति मिलती है। इस अवसर पर सह संयोजक विजय गोस्वामी, पं. दीन दयाल कौशिक, योगेश शर्मा, सुधीर शर्मा, व्यवस्था प्रमुख विकास गुप्ता, राजू गुप्ता, मधु शर्मा, अंजलि शर्मा, गीता शर्मा, मानसी शर्मा, डॉ. निशा गुप्ता, ऊषा गुप्ता उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...