हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। जय विद्या सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विविध सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जीवन एक सतत सीखने की प्रक्रिया है। हर चुनौती को अवसर के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार हैं, जिनके मजबूत कंधों पर देश का भविष्य टिका हुआ है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अमेरिका सिंह कुलपति विक्रांत विश्वविद्यालय ग्वालियर ने बच्चों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने स्कूल प्रबंधन तंत्र की सराहना करते हुए कहा कि यहां के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है।...