रामपुर, सितम्बर 11 -- चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज गांव खाड़ी खेड़ा में बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व प्रबंधक जय भगवान सिंह को प्रबंधक बनाया गया। अध्यक्ष पद के लिए जोगेंद्र सिंह और उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह उप प्रबंधक राजपाल सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह को बनाया गया। वहीं सदस्यों में जसवीर सिंह, कृष्ण, मनीष श्योरन, राजपाल सिंह,निर्भय कुमार ,महावीर सिंह, जगदीश सिंह को निर्विरोध चुना गया। प्रधानाचार्य पंकज चौहान ने कार्यकारिणी के सदस्यों को बुके भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर पर्यवेक्षक शिव शंकर सिंह,बलराम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...