दरभंगा, जुलाई 15 -- मनीगाछी। प्रखंड की टटुआर पंचायत के बिशौल गांव में स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पहली सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ जुटी। दो दर्जन से अधिक कमरथुओं ने पैदल एवं विभिन्न वाहनों से सिमरिया से गंगाजल लाकर बाबा सिद्धेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं, गांव के युवकों द्वारा भव्य रुद्राभिषेक अनुष्ठान एवं भजन संध्या का आयोजन भक्तों के विशेष आकर्षण के केन्द्र में रहा। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. जीवकांत मिश्र ने बताया कि सावन का पहला सोमवार आयुष्मान और सौभाग्य योग में पड़ने के कारण शिवभक्तों का उत्साह देखते बनता था। हर-हर महादेव और जय बाबा सिद्धेश्वरनाथ के जयकारे से मंदिर परिसर एवं आसपास का इलाका दिनभर गुंजायमान रहा। शिवभक्तों ने उत्तम चौघड़िया मुहूर्त अभिजित मुहूर्त में शिव पूजन व जलाभिषेक किया। शिव पूजन के ल...