पटना, अक्टूबर 8 -- सम्पूर्ण क्रांति मंच ने बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई। इसमें राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ कई शिक्षाविद् मौजूद रहे। सम्पूर्ण क्रांति मंच के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने जयप्रकाश नारायण समेत अन्य जेपी आंदोलनकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। राम प्रवेश सिंह ने कहा कि जेपी आंदोलन से जुड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। मौके पर जेपी सेनानी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. सूरज मंडल, प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...