सिमडेगा, अगस्त 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 26 वां वीर शहीद थोमस सोरेंग फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला सेफा मैच खेला गया। मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीपीओ बैजु उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में संत जेवियर कॉलेज के उप प्राचार्य फा ब्रुनो टोप्पो ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना दी। इसके बाद जय श्रीराम सरगुजा क्लब बनाम जय दुर्गा सुंदरगढ़ के बीच मैच खेला गया। रोमांच भरे इस मैच में खेल के अंतिम समय में सुंदरगढ़ की टीम ने एक गोल कर बढ़त बनाया और अंत में 1-0 से जीत हासिल कर फाईनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजेश सिंह, अमित डुंगडुंग, मोनू बड़ाईक, कुलदीप किंडो, समसुल अंसारी, समीउल्लाह अंसारी, सुभाष महतो, श्याम सुंदर मिश्र, नोमिता बा, सुषम...