बागपत, जुलाई 17 -- बरवाला गांव निवासी कांवड़िया हरिद्वार से देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह व किसान मसीहा के सम्मान के लिए 131 लीटर की कांवड़ लेकर दाहा पहुंचा। बताया कि जवान किसान देश की रीढ़ है। लोगों को देश के किसान सम्मान के प्रति जागरूक करने के लिए कावड़ लाए है। बरवाला गांव निवासी शिवभक्त ध्रुव, अनिकेत, धर्म, विशाल ने बताया कि किसान परिवार से है। किसानों के लिए कांवड़ लाए है। वह हरिद्वार से 131 लीटर गंगा जल लेकर अपने गांव में जलाभिषेक करेंगे। बताया कि यह कांवड़ जय जवान जय किसान के नारे के साथ लाए है। कांवड़ पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व किसान मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत के फोटो लगा कर कांवड़ लाए है। देश के किसानों के सम्मान के लिए कांवड़ लाए तथा भोले बाबा मन्नत मांगी है कि किसान हमेशा खुश रहे। कांवड़ के माध्यम से लोगों जागर...