हापुड़, जून 29 -- हापुड़। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा आज रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा से एक दिन पूर्व नगर में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। जिन स्थानों से प्रभात फेरी निकली, वहां भक्तों ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ आदि भजनों पर भक्तों ने मंत्रमुग्ध होकर जमकर नृत्य किया। प्रभात फेरी कुष्ठ आश्रम से प्रारंभ होकर आवास विकास, संजय विहार, मेरठ रोड, एलआईसी ऑफिस से पानी की टंकी से टैगोर स्कूल पर नवीन गोयल के यहां विश्राम हुई। शाम को पुराना बाजार स्थित पुराना शिव मंदिर में नेत्रोत्सव संकीर्तन का आयोजन होगा। प्रसिद्ध भजन गायकों ने राधारमणा मेरो राधारमणा, जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ भज प्यारे जय जगन्नाथ आदि भजनों से वातावरण भक्ति मय कर दिया। वहीं शनिवार को नगर के पूराना बाजार ...