हापुड़, जून 29 -- पिलखुवा। इस्कॉन मंदिर पिलखुवा के तत्वाधान में शनिवार को नगर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में हजारों रसिकजन रस्सी खींचकर चलते रहे। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र की पूजा अर्चना की गई। कई रसिकजन सड़कों पर झाडू लगाते रथ के आगे चलते रहे। पूरा नगर धर्ममय हो गया। मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने कहा कि रथयात्रा का शुभारंभ रेलवे रोड स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज से हुआ। घास मंडी, जवाहर बाजार, मेन तिराहा, गांधी बाजार, चंडी मंदिर से होकर पिलर नंबर 15 स्थित इस्कॉन मंदिर पर पहुंची। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान नंगे पैर उमड़े रसिकजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रसिकजनों की भीड़ को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, कि भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में समस्त नगर समां गया हो गया। भगवान के शृंगार...