बोकारो, जून 28 -- बेरमो। बेरमो क्षेत्र के विभिन्न जगन्नाथ मंदिरों से आषाढ़ शुक्ल द्वितीया शुक्रवार को परंपरागत ढंग से महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गई। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को रथ में आरूढ़ किया गया और जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ भक्तों ने रथ खींचते हुए अपने को धन्य माना। गोमिया प्रखंड अंतर्गत भदवा खेत में रथ पूजा ग्रामीण समिति के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों को पारंपरिक रथ पर विराजमान कर भक्तों के बीच विहार कराया गया। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठा। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ से क्षेत्रवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। ...