छपरा, अगस्त 16 -- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कान्हा की रही धूम,जय कन्हैया लाल के जयकारे लगे मंदिरों व ठाकुर बाड़ियों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जन्माष्टमी छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों , ठाकुर बाड़ियों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया। कहीं भजन- कीर्तन तो कहीं-कहीं केक काटकर भक्तों ने जन्मोत्सव मनाया। हर जगह कन्हैया का गुणगान ही रहा। सारण में मधुराष्टकम् की पंक्तियां 'अधरमं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरं... मुखर हो रही थीं।आधी रात कन्हैया भयो, जय कन्हैया लाल की.. हाथी-घोड़ा-पालकी जय कन्हैया लाल की... रात जैसे ही घड़ी की सूइयां 12 पर पहुंची, कान्हा के जन्म पर घरों से लेकर मंदिरों तक धूम मच गई।भक्त खुशी से झूम उठे। इसके बाद महिलाओं ने सोहर गाकर खुशियां मनाई ।शहर क...