नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- जया बच्चन का आज यानी बुधवार को बर्थडे है। एक्ट्रेस का 77वां बर्थडे है और इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। अब जया तो सोशल मीडिया पर है नहीं तो उनकी जगह पति अमिताभ बच्चन ने फैंस को धन्यवाद कहा है और उनके लिए स्पेशल मैसेज भी दिया है।क्या लिखा बिग बी ने बिग बी ने पोस्ट किया, जिन्होंने जया को उनके बर्थडे पर बधाई दी है । सब को जवाब देना संभव नहीं हो पाएगा इसलिए यहां लिख रहा हूं। स्नेह आभार धन्यवाद। जया की नातिन नव्या नवेली ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नानी के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी थीं। दोनों ने इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ था। फोटो शेयर करते हुए नव्या ने लिखा था हैप्पी बर्थडे नानी। T 5343 - to all that have wished Jaya on her birthday , my gratitude and love .. it will be impossible to res...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.