कोटद्वार, दिसम्बर 14 -- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व(केटीआर) से सटे विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमलेसा के तोक ग्राम डाल्यूंगज और इससे सटे सिरोबाड़ी गांव में पिछले पांच दिसंबर से दहशत का पर्याय बने बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया है। रविवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास टीम ने सिरोबाड़ी गांव में उसे ट्रैंकुलाइज करने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर कॉर्बेट के ढेला रेंज ले जाया गया है। बाघ के पकड़े जाने के बाद अब क्षेत्रवासियों ने चैन की सांस ली है। बता दें कि ग्राम पंचायत अमलेसा के तोक गांव डाल्यूंगज में विगत पांच दिसंबर को चारा पत्ती काट रही बुजुर्ग महिला उर्मिला देवी को बाघ ने हमलाकर मार डाला था। घटना के बाद से बाघ लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश था और व...