रुडकी, फरवरी 13 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रबंधक रविंद्र सिंघल ने किया। इस मौके पर छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर अतिथियों का मन मोह लिया। प्रबंधक रविंद्र सिंघल ने सभी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था की प्रधानाचार्या रीनू सैनी व वरिष्ठ अध्यापिका रजनीश बंसल ने छात्राओं के सफल भविष्य की कामना की। इस दौरान मिस एसडी कॉलेज का खिताब जयश्री के सिर सजा। मंच संचालन अनिता रानी ने किया। इस मौके पर बीना नेगी, स्वाति रठोलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, श्रुति वालिया, उमा देवी, बबीता गुप्ता, प्रेरणा शर्मा, मेनका, स्वाति, नीना रेखी, डोली, अनुराधा, दिप्ती सैनी, वीना कालरा, इंदुमति शर्मा, रजनी, अंजली म...