नई दिल्ली, अगस्त 4 -- ट्रेड डील पर जारी चर्चाओं के बीच दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दे दी है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप को रूस से तेल खरीदने को लेकर दो टूक जवाब दिया है। हालांकि, जांच में इन दावों की सच्चाई सामने आई। अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।वायरल पोस्ट में क्या माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर @Middle_Eastern0 नाम के वेरिफाइड हैंडल से भारतीय विदेश मंत्री को लेकर पोस्ट किया गया था। पोस्ट में दावा किया कि जयशंकर ने कहा, 'हमारी अर्थव्यवस्था व्हाइट हाउस से नहीं चलेगी...। भारत में रूसी तेल का बहना जारी रहेगा।' वहीं, @ChinainEnglis नाम के वेरिफाइड हैंडल की एक पोस्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप ने कहा, 'रूसी गैस खरीदकर भारत आग से...