शामली, अक्टूबर 7 -- चौसाना। मंगलौरा में जयवीर की हत्या के मामले मे 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हत्याकांड का खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमंें काम कर रही है लेकिन इसके बाद भी हत्यारे का सुराग नही लगा। सूत्र बताते है कि आरोपी हरियाणा के किसी गैंग के सम्पर्क में था,जिस कारण उसने हरियाणा मे शरण ली होगी। बीतें शनिवार को राहुल पुत्र सत्यभान ने जयवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद जनपद पुलिस मे हडकम्प मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मामले मे जयकुमार ने राहुल को नामजद करते हुये मुकदमा दर्ज कराया हुआ है लेकिन हत्याकांड को 48 घंटे बीत गए है पर पुलिस के हाथ खाली है। खुलासे के एसओजी,सर्विलांस व पुलिस की अलग अलग टीमे काम कर रही है। पर सफलता हाथ नही लगी। पुलिस को अंदेशा है कि राहुल किसी ...