मधेपुरा, अक्टूबर 24 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा गांव वार्ड 11 के जयराम महतो की अपराधियों द्वारा हिमाचल के पावटा साहिब शहर जमुना नगर जगदरी स्टेशन से पटना जंक्शन तक आने वाली ट्रेन से नीचे फेंके जाने से मौत हो गयी। गुरुवार को मजदूर जयराम महतो का शव गांव लाया गया। शव देख गांव में मातम छा गया। परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि हिमाचल के पांवटा साहिब (की) शहर में सब्जी बेचने का काम करता था। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार को छठ पर्व मनाने के लिए परिवार के साथ घर आ रहा था। हिमाचल के पावटा साहिब शहर जमुना नगर जगदरी स्टेशन से पटना जंक्शन तक आने वाली ट्रेन में सवार हुए। यूपी के बनारस व कासी रेलवे स्टेशन के बीच कुछ बदमाश ट्रेन में घुसे और जयराम के पास से मोबाइल छिनने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर ब...