धनबाद, दिसम्बर 29 -- अलकडीहा। जयरामपुर कोलियरी ऑटो गैरेज के बग़ल में रहने वाले हासु रजवार के बंद घर से लगभग आठ हजार की चोरी हुई है। चोरी की जानकारी घर वाले को उस समय हुई जब वे लोग शनिवार की रात घर पहुंचे। पीड़ित हासु की पत्नी लखु देवी ने रविवार को घटना की जानकारी अलकडीहा ओपी को दी है। इसके बाद पुलिस पहुंची और घर वालों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लखु देवी ने कहा कि घर में ताला लगाकर सभी परिवार कोडरमा काम करने गए थे। मेरे पति दिहाड़ी मजदूर है। वे अभी कोडरमा में ही है। लगभग 20 दिनों बाद शनिवार की रात घर आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। पुराना अलमारी, एक सीलिंग पंखा, चौकी, टूल्स सहित अन्य समान गायब है। आलमीरा में पुराने कपड़े थे। चोर उसे भी नहीं छोड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...