बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- क्षेत्र के गांव जयरामपुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 125 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद 11 मरीजों को ऑपरेशन के लिए गांधी आई हॉस्पिटल अलीगढ़ में भेजा गया। सोमवार को श्रीओम शर्मा के आवास पर आयोजित तृतीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सीएचसी अधीक्षक पहासू डॉ. मनोज चौधरी,आयोजक श्रीओम शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। गांधी आई हॉस्पिटल अलीगढ़ से आई चिकित्सकों की टीम ने करीब 125 लोगों की आंखों की जांच की। साथ शुगर,ब्लड प्रेशर की जांच करके निःशुल्क दवाइयां दी गई। आंखों की जांच में 11 लोगों मोतियाबिंद की शिकायत मिली। इन सभी को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए गांधी आई हॉस्पिटल अलीगढ़ भेजा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने शिविर में मौजूद लोगों को सरकार...