धनबाद, जून 18 -- अलकडीहा। जयरामपुर-भागा सड़क पर कोक प्लांट के पास मंगलवार की सुबह गोफ बन गया। गोफ से गैस रिसाव हो रहा है। आसपास के लोगों में दहशत है। मॉनसून की पहली बारिश में ही गोफ बनने से लोग सकते में हैं। लगातार बारिश होने से गोफ का दायरा बढ़ता जा रहा है। देर शाम तक गोफ की भराई शुरू नहीं हो पाई है। कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि मिट्टी गिरा दी गई है। बुधवर की सुबह से गोफ की भराई शुरू कर दी जाएगी। मालूम हो कि लोदना कोक प्लांट के पास मुख्य मार्ग पर जहां गोफ बना है, उस रास्ते से होकर लोदना क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारी, आम लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। इजयरामपुर कोलियरी प्रबंधक शांतनु सील ने कहा कि गोफ स्थल का निरीक्षण किया है। मिट्टी गिरा दी गई है। बुधवार को भराई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...