गंगापार, मई 5 -- फाफामऊ क्षेत्र से एक बारात मऊआइमा के एक गांव में आई थी। परंपरा के अनुसार वधू पक्ष ने बारातियों का स्वागत सत्कार और भोजन आदि का प्रबंध किया। लेकिन जब देर रात विवाह की मुख्य रस्म यानी वरमाला के समय वधू को बुलाया गया, तो वह घर से गायब मिली। घरवालों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि वधू अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। इससे वर पक्ष में नाराजगी फैल गई और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख बाराती धीरे-धीरे वापस लौटने लगे। रविवार रात से सोमवार सुबह तक दोनों पक्षों के बीच पंचायत चली। अंततः वधू पक्ष द्वारा खर्च आदि की भरपाई करने पर बारात बिना दुल्हन के लौट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वधू का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था और वह शादी के लिए राज़ी नहीं थी। शादी के दिन प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह करने की स...