मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- पारू। जयमल डुमरी ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित दो दिवसीय श्री रामधुन यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गंडक नदी तट पर यज्ञाचार्य पंडित अविनाश चौबे के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश यात्रियों ने जलबोझी की। उसके बाद कलश यात्रियों का जत्था वापस ब्रह्मस्थान परिसर पहुंचा, जहां कलश स्थापना के साथ अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। इस मौके पर रामाकांत चौबे, संदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश भक्त, विनोद सिंह, कविंद्र सिंह, हरिनारायण सिंह, उमेश सिंह, प्रदीप सिंह, प्रियरंजन, मो. छोटे सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...