रांची, मार्च 2 -- रांची। पूर्व तोरपा विधायक, झापा अध्यक्ष और मंत्री रह चुके स्वर्गीय एनई होरो के द्वितीय पुत्र जयमन शिशिर बोनोरसा होरो का रविवार को निधन हो गया। दफन संस्कार रविवार अपाह्न दो बजे जीईएल चर्च कब्रिस्तान में होगा। वे अपने पीछे धर्मपत्नी अरुणा होरो, पुत्री शैलजा होरो, दामाद परेश बालमुचू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...