रांची, अगस्त 3 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के रेलवे स्टेशन स्थित जयमंगल मुंडा के आवास में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जयमंगल मुंडा की अध्यक्षता पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को सुबह 10 बजे हाई स्कूल मैदान स्थित नगर भवन कर्रा में हर्षोल्लास के साथ प्रखंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिसमें गांव-गांव से लोग पराम्पारिक वेशभूषा व ढोल मांदर के साथ अपने अपने खोढ़हा मंडली के साथ आयेंगे। वही आदिवासी धर्म अगुवाओं द्वारा आदिवासी परम्परा, सांस्कृतिक, धार्मिक स्थल, खान-पान, रहन-सहन पर अपना विचार देंगे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जयमंगल मुंडा, उपाध्यक्ष सुनील होरो, सचिव जीता मिंज, उप सचिव अनूप कुजूर, कोषाध्...