बेगुसराय, फरवरी 24 -- मंझौल। गढ़पुरा-मंझौल आरसीडी पथ से जयमंगलागढ़ मंदिर तक लगभग सड़क ढाई किलोमीटर सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का मेंटेनेंस या पुनर्निर्माण आवश्यक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन स्थल के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है। इस लिहाज से इस सड़क का निर्माण हाल ही कराया गया लेकिन घटिया निर्माण शैली के कारण चंद महीनों में ही यह सड़क फिर जर्जर हो गई है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस मामले में बेपरवाह बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...