मेरठ, दिसम्बर 31 -- जयभीमनगर और बागपत रोड में मंगलवार को पानी का संकट हो गया। लोग त्राहि-त्राहि करने लगे तो टैंकर भेजकर पानी की आपूर्ति कराई गई। दावा है कि जयभीमनगर में बुधवार को मोटर ठीक करा दिया जाएगा, जबकि बागपत रोड में मरम्मत कार्य हो गया है। पार्षद रामपाल सिंह यादव ने अनुसार, जयभीमनगर में दो दिन पूर्व ट्यूबवेल की मोटर फुंक गई थी। इस बीच मोटर मरम्मत करने के दौरान वह नीचे जा गिरी और खराब हो गई। मंगलवार को किसी तरह मरम्मत कार्य किया। उम्मीद है कि बुधवार को वह सही हो सकेगा। उधर, बागपत रोड पर गंगाजल की मेन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण बागपत रोड पर मंगलवार दोपहर कई घंटे तक जाम लगा रहा। पाइप लाइन की मरम्मत के लिए मलियाना फ्लाईओवर के पास सड़क पर गड्ढा खोदा गया था। इसके कारण दूसरी तरफ की लेन से दोनों तरफ के वाहन निकाले जा रहे थे। बागप...