बदायूं, जून 22 -- बिल्सी। नगर में तैनात रहे एसडीओ शोएब अंसारी को विभागीय लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया था। बाद में उनका स्थानांतरण गैर जनपद कर दिया गया। अब निगम ने उनके स्थान पर लखनऊ में तैनात रहे जयप्रकाश को यहां भेजा है। जिन्होने शनिवार को कार्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने बताया कि बिल्सी नगर और ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाना ही प्राथमिकता रहेगी। ताकि जनता को शासन द्वारा निर्धारित बिजली आपूर्ति मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...