भागलपुर, अक्टूबर 12 -- लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को श्रीरामपुर में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं समतुल्य कैबिनेट मंत्री डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने की। समारोह में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. हिमांशु ने कहा कि जयप्रकाश नारायण का लक्ष्य भ्रष्टाचार मिटाना, बेरोजगारी दूर करना और शिक्षा में क्रांति लाना था। समारोह में पंकज कुमार पंकज, अरुण चौधरी, विवेका चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...