सीवान, अक्टूबर 12 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के पंजवार गांव में स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कॉलेज के सभागार में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की 124वीं जयंती शनिवार को मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बी. एन. यादव ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अपने विचार को लेकर कर्मयोगी शुक्ल जी ने इस महाविद्यालय को स्थापित किया है, जिनके प्रेरणा स्रोत जयप्रकाश नारायण रहे हैं। हम सभी को इसको आगे लेकर जाना है। बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़े इस बात पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता इस डिग्री कॉलेज की प्रमुख विशेषता है। आप सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन वर्ग में आए। महाविद्यालय के सचिव भरत दुबे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि जयप्रकाश जी अपने समाज की भलाई के लिए पूरा जीवन ही लगा दिया। प्रो. विक्रांत सिंह ने कहा क...