सोनभद्र, जून 24 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को दुद्धी ब्लाक के सफाई कर्मियों का द्विवार्षिक संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव में जयप्रकाश दुद्धी ब्लाक अध्यक्ष और अजय ओझा महामंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार एवं कृष्ण मुरारी ने अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कराया। इसमें कुल 128 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों मे जयप्रकाश पुत्र ईश्वर दयाल के चुनाव चिन्ह (कार) को 67 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार के चुनाव निशान ट्रक को 42 वोट प्राप्त हुए और लक्ष्मी शंकर के चुनाव निशान (ट्रैक्टर) को 17 वोट मिले, एक वोट अवैध घोषित हुआ। इस प्रकार अध्यक्ष पर पर जयप्रकाश निर्वाचित घोषित हुए...