मथुरा, जुलाई 15 -- थाना सुरीर पुलिस ने गांव सिकंदरपुर के समीप से सोमवार रात चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक समेत युवक को गिरफ़्तार किया है, जबकि उसका साथी भाग गया। बाइक जयपुर से चोरी की थी। थानाध्यक्ष सुरीर ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक अमित कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी रात देर रात पुलिस टीम ने गांव सिकंदरपुर के समीप से चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक समेत युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े युवक ने अपना नाम सोनू बताते हुए कहा कि वह इस बाइक को दस दिन पूर्व जयपुर से चोरी कर लाये थे। पुलिस ने आरोपी का चालान कर साथी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...