मथुरा, नवम्बर 8 -- मथुरा। जयपुर से अपहृत किशोरी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भटकती मिली। सूचना पर जयपुर पुलिस के साथ परिजन जीआरपी थाने पहुंचे। किशोरी को परिजन अपने साथ ले गए। जयपुर के भाकरोटा थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 30 अक्तूबर को अचानक लापता हो गई थी। किशोरी के परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट भाकरोटा थाने में दर्ज कराई। गुरुवार की रात को जीआरपी थाने की क्यूआरटी को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक किशोरी भटकती मिली। जीआरपी की टीम ने किशोरी से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर से चली आई है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि किशोरी से मिली जानकारी के बाद उसके परिजनों से बात की गई। उन्होंने बताया कि किशोरी 30 अक्तूबर से लापता है। उसके अपहरण की रिपोर्ट भाकरोटा थाने में दर्ज है। इस सूचना के बाद भाकरोटा थाना पुल...