बांका, नवम्बर 4 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कटोरिया प्रखंड के जयपुर में मेगा स्वीप कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर जयपुर के विभिन्न विद्यालयों में चुनावी पाठशाला आयोजित किया गया। वहीं बाजार स्थित कैलाश मिश्र उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय से जयपुर थाना होते हुए 44 मोड तक रैली निकाली गई। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल थीं। इस मौके पर बीडीओ देवाशीष कुमार, बीपीआरओ, बीईओ मनोज मिश्रा, थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकों और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर बीडीओ देवाशीष कुमार ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव है, और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर एक वोट की कीमत होती है। हमारा एक वो...