जयपुर, जनवरी 31 -- जयपुर में एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना सामने आई है। धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की दीवार गिर गई और शेड उड़ गया। ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत हो गई है जबकि मैनेजर समेत दो अन्य घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन कर रही है। घटना शाम को करीब 7.45 बजे हुई।फैक्ट्री का शेड उड़ा, दीवार गिरी बताया जाता है कि जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियर एरिया में शनिवार शाम को एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री का पूरा टिन शेड ही उड़ गया और एक दीवार गिर गई। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फैक्ट्री मैनेजर समेत दो लोग घायल हो गए।सिलेंडर भरे जाने के दौरान हादसा यह घटना विश्वकर्मा के रोड नंबर-17 स्थित कर...