जयपुर, जुलाई 21 -- जयपुर शहर में शनिवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शिप्रापथ थाना क्षेत्र स्थित विजय पथ चौराहे पर तेज रफ्तार थार जीप ने पहले एक स्विफ्ट कार को जबरदस्त टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर एक दुकान के बेसमेंट में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार सवार युवक की जान बाल-बाल बच गई। वहीं, हादसे के बाद थार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात हुआ खतरनाक हादसा हादसा शनिवार देर रात करीब 11:45 बजे हुआ। शिप्रापथ की ओर से आ रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार मध्यम मार्ग की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही थार जीप ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि थार बेकाबू होकर पास की दुकान क...