शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- शाहजहांपुर। सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय में सोमवार को प्रशिक्षु डॉक्टरों की टीम ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता सत्र आयोजित किया। सत्र का उद्देश्य माहवारी से जुड़ी स्वास्थ्य आदतों, स्वच्छता के महत्व और आम भ्रांतियों को दूर करना था। उप-प्रधानाचार्या काविता अरोड़ा ने टीम का स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए स्नेह-चिह्न भेंट किया। डॉक्टरों ने छात्राओं को स्वच्छता के सही तरीकों, सावधानियों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इंटरैक्टिव सत्र में छात्राओं ने खुलकर सवाल पूछे, जिससे उनमें आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...