बहराइच, अगस्त 14 -- नानपारा। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने एसएसबी जवानों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई तिरंगा यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि बहराइच सांसद डॉ आनंद कुमार गोंड़ और एससबी कमांडेंट कैलाश रमोला ने फीता काटकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। रेलवे स्टेशन रोड से सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने एसएसबी जवानों के साथ नगर में भ्रमण करते हुए इमामगंज चौराहा होते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुचीं। प्रधानाचार्य भावना शिरोडकर, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सुनील अग्रवाल, आनंद पोद्दार, प्रतीक अग्रवाल , कृतिका सुप्रिया शर्मा रुखसार तुलसी दुबे सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पुलिस फोर्स तथा एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...